knowledge calendar

Friday 22 September 2017

आज २२ सितम्बर है आज है गुलाब दिवस, प्रमुख अभिनेत्री दुर्गा खोटे की पुण्यतिथि, मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान की भी पुण्यतिथि है अगर आप इनके बारे में जानना चाहते है तो जरूर पढ़े

No comments :
गुलाब की पंखुडियों और शक्कर से गुलकन्द बनाया जाता है। गुलाब जल और गुलाब इत्र के कुटीर उद्योग चलते है। भारत में सुगन्धित उद्योग और गुलाब की खेती पुरानी है परन्तु उत्पादन की दृष्टि से यह अन्य देशों जैसे कि बुलगारिया, टर्की, रुस, फ्रांस, इटली और चीन से काफी पिछड़ा हुआ है। मुगल बेगम नूरजहाँ को लाल गुलाब अधिक प्रिय था। मुगलानी जेबुन्निसा अपनी फारसी शायरी में कहती है ‘मैं इतनी सुन्दर हूँ कि मेरे सौन्दर्य को देखकर गुवाब के रंग फीके पड़ जाते हैं
अपने जमाने मे हिन्दी व मराठी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री रही। अनेक हिट फिल्मों में शानदार अभिनय किया। अपनी पसन्द से विवाह के बाद भी उनका घरेलू जीवन बहुत ही कठिन व दुख से भरा रहा। अपने पति की ओर से बेहद परेशान रही दुर्गा को जो कुछ खुशी मिली, वह अपने बच्चों से ही मिली। मराठी में लिखी अपनी आत्मकथा "मी दुर्गा खोटे"अपने जीवन की मर्मस्पर्शी घटनाऐं विस्तार से बयान की हैं
एक ऐसा क्रिकेट खिलाड़ी जिसने एक आंख खराब होने के बावजूद भी क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा। एक आंख के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया और भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले जिनमें 40 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की। अपने पिता की तरह ही वे एक भी एक अच्छे क्रिकेटर बनाना चाहते थे। नवाब अली खान पटौदी जब अपना 11वां जन्मदिन मना रहे थे तभी उनके पिता नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी का मौत हो गई थी। 5 जनवरी को पटौदी के जन्मदिन के साथ-साथ उनके पिता जी की पुण्यतिथि भी है

No comments :

Post a Comment